राज्यों में

कानपुर में 2000 पुलिस वालों ने निकाली तिरंगा यात्रा

कानपुर में पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा: अमृत महोत्सव के तहत हुई हाफ मैराथन, 2000 पुलिसकर्मियों ने की शिरकत

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के दूसरे दिन पुलिस आयुक्तालय कानपुर नगर में हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने शुक्रवार सुबह घंटाघर चौराहे से कार्यक्रम की शुरुआत में हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सुबह घंटाघर से शुरू होकर मैराथन के प्रतिभागियों ने तय किया कि पुलिस लाइन में मूलगंज, नई सड़क, सद्भावना चौकी, यतीम खाना, लालिमाली, मर्चेंट चैंबर, ग्रीन पार्क चौराहा किस मार्ग से समाप्त होता है. मैराथन के समापन पर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नीलम, राबिन, करिश्मा और अफसाना ने वीरों से भरे विचारों से सभी में ऊर्जा का संचार किया. हाफ मैराथन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों समेत करीब 2000 लोगों ने भाग लिया।

अमृत ​​महोत्सव में आयोजित हाफ मैराथन में 37वीं बटालियन पीएसी के जवान सुजीत कुमार प्रथम, सूरज कुमार दूसरे, मोनू खरवार तीसरे, दिगंबर सिंह चौथे, दीपू कुमार पांचवें स्थान पर रहे। सभी को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने सम्मानित किया. इस मौके पर सभी डीसीपी, एसीपी, एसएचओ मौजूद रहे.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker