छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर में राज्यपाल के उप सचिव ने ली बैठक

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

राजभवन के कान्फ्रेंस हॉल में आज राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो के निर्देशानुसार उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य पर राजभवन में ध्वजारोहण सहित संध्याकाल में स्वागत समारोह आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन सजगता से करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।
बैठक में तय किया गया कि स्वागत समारोह के दौरान अतिथियों के आगमन एवं प्रवेश व्यवस्था पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजभवन द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। समारोह के आमंत्रण पत्रों के वितरण की व्यवस्था कलेक्टर रायपुर द्वारा की जाएगी। आयुक्त नगर निगम को राजभवन परिसर एवं सड़कों की साफ सफाई, रंगीन झंडों की व्यवस्था, उद्यान विभाग को सजावटी पौधों तथा लॉन की सफाई की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। समारोह के दौरान कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा और टैªफिक व्यवस्था कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, एडिशनल एस.पी. श्री कीर्तन राठौर, नियंत्रक श्री हरवंश मिरी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र अवस्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker