खेल

क्रिकेट अंपायर रूडी कर्टजन का एक्सीडेंट में निधन

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज अंपायर रूडी कर्टजन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वे 73 वर्ष के थे। विश्व क्रिकेट में मशहूर रूडी गोल्फ खेलकर केपटाउन से अपने घर नेल्सन मंडेला बे लौट रहे थे। कर्टजन के बेटे ने बताया कि उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

1981 में अंपायर बने थे कर्टजन

1981 से घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग की शुरुआत करने वाले रूडी को पहली बार 1992 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायर बनने का मौका मिला। उन्होंने पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच हुए मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। रूडी ने रिकॉर्ड 209 वनडे, 108 टेस्ट और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। वह स्टीव बकनर के बाद 100 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वाले दूसरे अंपायर थे।

कर्टजन ने आखिरी बार 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मैदान पर कब्जा किया था। साथ ही, उन्होंने 2011 तक आईपीएल में अंपायरिंग की। खेल के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक ने तब कहा कि वह सबसे लंबे प्रारूप को सबसे ज्यादा मिस करेंगे। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘आज सुबह मैंने सोचा कि मेरा दिन अच्छा और आसान होगा। यह एक अद्भुत खेल है और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मैं इसे निश्चित रूप से याद करूंगा’

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker