खेल

Asia Cup 2022: विराट कोहली की हुयी वापसी

Asia Cup 2022: किंग कोहली की वापसी के साथ हुआ टीम इंडिया का ऐलान, पाक से होगी पहली टक्कर

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

नई दिल्ली। आगामी एशिया क्रिकेट कप-2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को की गई। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई अनुभवी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वरिष्ठ चयन समिति ने सोमवार को एक बैठक के बाद 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हो गई है। राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, 3 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली को जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था, लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हुई है, जिसे फिक्स भी माना जा रहा था. वहीं, चोट और फिर कोरोना वायरस के कारण टीम से बाहर हुए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की भी वापसी हो गई है। जून में उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह खेल नहीं पाए हैं। एशिया कप के लिए टीम में युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम पर भी विचार किया जा रहा था। अर्शदीप को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker