spiritualराष्ट्रीय

आज लेह में बच्चों के स्कूल जाएंगे दलाईलामा…

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

लद्दाख का दौरा करने वाले बौद्ध धर्मगुरु और14वें दलाई लामा रविवार को लेह में तिब्बती चिल्ड्रन स्कूल जाएंगे। लद्दाख पुलिस ने दलाई लामा के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इसमें तय रूटों पर ही वाहनों को चलने की अनुमति होगी।

लद्दाख पुलिस के मुताबिक, दलाई लामा रविवार को सोनमलिंग तिब्बतन सेटलमेंट एसओएस टीसीवी स्कूल जाएंगे। इस दौरान चोगलामसर कस्बा क्षेत्र में यातायात मार्ग बदल दिया गया है। आम नागरिकों से लेकर सुरक्षा बलों के वाहन भी साबू क्रॉसिंग से नहीं गुजर सकेंगे। लद्दाख पुलिस ने अपील की है कि बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी की उम्मीद है, ताकि लोग नए ट्रैफिक रूट में सहयोग करें.

सांसद ने उठाई भारत रत्न देने की मांग

लद्दाख के सांसद जाम्यांग सेरिंग नामग्याल और लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद लेह के अध्यक्ष ताशी ग्यालसन ने शांति और सद्भाव में उनके योगदान के लिए धार्मिक नेता दलाई लामा को भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग उठाई है। सांसद ने कहा, दलाई लामा भारत रत्न पुरस्कार के हकदार हैं।

उल्लेखनीय है कि दलाई लामा को शुक्रवार 5 अगस्त को ऐतिहासिक सिंधु घाट पर आयोजित लद्दाख घोषणा दिवस समारोह में लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाल रगम दुस्तोन से सम्मानित किया गया था.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker