छत्तीसगढ़

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने तिरंगा विक्रय स्टॉल का शुभारंभ

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को सम्पूर्ण भारतवर्ष में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। राज्य शासन के निर्देशानुसार ज़िले मे हर नागरिक के मन में राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाने के लिए 13 से 15 अगस्त तक ’हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने कलेक्ट्रेट परिसर में महिला समूह द्वारा लगाये गये तिरंगा झण्डा विक्रय स्टॉल का शुभारंभ किया। गढ़पिछवाड़ी के गायत्री समूह के दीदीयों द्वारा झण्डा सिलाई कर बिक्री के लिए स्टॉल लगाई गई। इसी प्रकार जिले में झण्डा सिलाई कर विक्रय के लिए 28 कलस्टर बनाया गया है।

जिले के 24 पुलिस थाना एवं चौकियों में झण्डा फहराया जायेगा, इसी प्रकार 09 हजार 600 महिला स्व-सहायता समूह, 02 हजार 606 शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में, 02 हजार 141 आंगनबाड़ी केन्द्रों में, 350 कॉमन सर्विस सेंटर, 487 उचित मूल्य की दुकानों, 471 राजीव युवा मितान क्लब, 454 ग्राम पंचायत भवनों में, 395 गौठान समितियों में, 600 वन विभाग, 286 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 137 धान खरीदी केन्द्रों में 82 शासकीय अशासकीय बैंकों में, 70 सहकारी समितियां, 195 आश्रम छात्रावासों में, 13 शासकीय अशासकीय महाविद्यालयों में, 10 पॉलिटेक्नीक एवं आईटीआई संस्थाओं में और 100 समाजसेवी एवं रेडक्रास संस्थाओं एवं सभी प्रतिष्ठानों द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker