छत्तीसगढ़
Trending

शिवनाथ नदी की भव्यता को लगेंगे चार चाँद

शिवनाथ नदी में अब कैफेटेरिया, फव्वारा और लक्ष्मण झूला

PUBLISHED BY : Vanshika Pandey

दुर्ग जिले की शिवनाथ नदी में जल्द ही एक और लक्ष्मण झूला यानि सस्पेंशन ब्रिज बनाया जाएगा। जल संसाधन विभाग ने 30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव वित्तीय मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा है. मंजूरी मिलते ही इसकी निर्माण एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पर्यटन की दृष्टि से दुर्ग जिला तेजी से विकास कर रहा है। यहां अमलेश्वर में बने लक्ष्मण झूला के आकर्षण को देखते हुए पाटन क्षेत्र के ठकुरैन टोला में भी लक्ष्मण झूला का निर्माण कार्य चल रहा है. अब जिले में तीसरे लक्ष्मण झूला के निर्माण की तैयारी की जा रही है। यह झूला दुर्ग जिला मुख्यालय के शिवनाथ नदी में महमरा एनीकट के पास बनाया जाएगा। जल संसाधन विभाग दुर्ग के कार्यपालक अभियंता सुरेश पांडेय ने बताया कि झूला के निर्माण का कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. यह बिल्कुल राजिम और अमलेश्वर महादेव घाट जैसा दिखेगा।

ड्राइंग डिजाइन को आईआईटी दिल्ली से मंजूरी मिलेगी


ईई सुरेश पांडेय ने बताया कि पुल की ड्राइंग और डिजाइन तैयार कर ली गई है. ड्राइंग डिजाइन का परीक्षण आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जाएगा। तकनीकी स्वीकृति मिलने के तीन माह के अंदर पूरी प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
महादेव घाट से दोगुना होगा पुल किले की शिवनाथ नदी में बन रहा यह पुल महादेव घाट अमलेश्वर में बने लक्ष्मण झूला से दोगुना लंबा होगा। इसकी लंबाई 300 मीटर और चौड़ाई तीन मोटर की होगी. जबकि महादेव घाट का पुल महज 150 मीटर लंबा है। इसे डेकोरेटिव डेक के साथ रंग-बिरंगी लाइटिंग से बेहद आकर्षक बनाया जाएगा।


गर्मी के मौसम में होगी सबसे ज्यादा भीड़


शिवनाथ नदी का महमरा एनीकट एक ऐसी जगह है जहां आज भी लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। लक्ष्मण झूला बनने के बाद यह पर्यटकों को काफी आकर्षित करेगा। गर्मी के मौसम में यहां का नजारा सबसे मनोरम होगा। गर्मियों में यहां का पानी बिल्कुल साफ हो जाता है। पुल के ऊपर से देखने पर यहां का नजारा काफी आकर्षक होगा। इसलिए गर्मी के मौसम में पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है।

महमारा अनिकुटी की ओर बनेगा कैफेटेरिया व फव्वारा


ईई सुरेश पांडेय ने बताया कि दुर्ग के किनारे दुर्ग के पास पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. वहीं महमारा घाट के अंत में स्थित 4 एकड़ सरकारी भूमि में आकर्षक उद्यान बनाया जाएगा। बगीचे के पास एक कैफेटेरिया और फव्वारा भी बनाया जाएगा। यह आने वाले पर्यटकों को बहुत आकर्षित करेगा।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker