राज्यों में
Trending

आखिर क्या है भोपाल का सावन मेला ?

कहीं गाय के गोबर से बनी राखी तो कहीं गत्ते के गहनों से बनी ईको फ्रेंडली चीजें लोग पसंद कर रहे हैं

PUBLISHED BY : Vanshika Pandey

गौहर महल में लगने वाले सावन मेले में इस बार कई नए ईको फ्रेंडली उत्पाद आए हैं। इनमें गोबर से बनी विशेष राखियों का स्टॉल लगा हुआ है। आप अपने भाई के लिए गाय के गोबर से बनी राखी खरीद सकते हैं जो अन्य राखियों की तरह मजबूत और सुंदर हो। कुछ राखी टेडी बियर की तरह बनाई जाती हैं तो कुछ फूल के आकार की। खास बात यह है कि ये सभी राखियां हाथ से बनाई गई हैं। लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.

गाय के गोबर से बनी चीजें पिछले कुछ समय से चलन में हैं। लोग पहले से ही गाय के गोबर को पवित्र मानते हैं और पिछले कुछ समय से गाय के गोबर से बनी चीजों के चलन के कारण बाजार में गाय के गोबर से बनी राखियों की काफी मांग है.

इसके अलावा सावन मेले में एक स्टॉल पर गत्ते से बने आभूषणों की बिक्री हो रही है. इस ज्वैलरी को शहर की कलाकार मृदुला भारद्वाज ने बनाया है। कार्डबोर्ड से बनी यह ज्वैलरी बेहद खूबसूरत है। वे गुलाबी, लाल, हरे सहित कई रंगों में उपलब्ध हैं। यह कार्डबोर्ड ज्वैलरी 150 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के प्राइस रेंज में उपलब्ध है।

ये भी है खास आकर्षण

मेले में चंदेरी सिल्क की साड़ियों से लेकर खंडवा ब्लॉक प्रिंट तक सब कुछ एक ही जगह मिल जाता है। मंदसौर की मीनाकारी से लेकर गोंड पेंटिंग भी यहां का खास आकर्षण है। नीमच की बीड आर्टिस्ट पुष्पा हरे मनके से ज्वैलरी बनाती हैं और अपने स्टॉल को यहां मेले में ले आई हैं। यहां 350 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक के बीड ज्वैलरी उपलब्ध हैं। स्टाल में मोतियों से बने हार, झुमके और अंगूठियां भी हैं।

इसके अलावा मेले में टीकमगढ़ की बेल मेटल आर्ट भी लोगों का ध्यान खींच रही है। बेल मेटल आर्ट से जुड़े स्टॉल पर सजावट के कई सामान उपलब्ध हैं। दुकानदार ने बताया कि ये शोपीस 1 लाख रुपये तक में बिक रहे हैं.

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker