NDA उम्मीदवार जगदीप का समर्थन करेगी BSP
राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव में भी मायावती विपक्ष के खिलाफ, एनडीए सरकार के जगदीप धनखड़ को वोट देगी बीएसपी
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
राष्ट्रपति के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव की बारी है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा पर दांव लगाया है।
सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्रपति के बाद अब उपचुनाव में भी एनडीए ने विपक्षी खेमे में सेंध लगा दी है. एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को विपक्षी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का समर्थन मिला है। बसपा प्रमुख मायावती ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है.
मायावती ने बुधवार सुबह एक के बाद एक ट्वीट किए. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते चुनाव हुआ. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि ठीक यही स्थिति अब उपराष्ट्रपति के चुनाव में भी हो गई है.