सऊदी अरब में भीषण बस हादसा: 42 भारतीयों की मौत

सऊदी अरब में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 42 भारतीय उमरा यात्री मारे गए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और अधिकतर यात्री हैदराबाद व तेलंगाना के रहने वाले थे।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मक्का से मदीना जा रही एक बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई। टक्कर लगते ही बस में भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान ज्यादातर यात्री सो रहे थे, जिसके कारण वे खुद को बचा नहीं पाए। आग इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई और कई शवों की पहचान करना मुश्किल हो गया है।
घटनास्थल पर सऊदी सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय बचाव दल राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
AIMIM प्रमुख ओवैसी की प्रतिक्रिया
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए बताया कि उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू माथेन जॉर्ज से बात की है। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने दो हैदराबाद स्थित ट्रैवल एजेंसियों से यात्रियों का विवरण लेकर भारतीय दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है।
उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से आग्रह किया कि मृतकों के शव भारत लाने और घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
भारतीय दूतावास ने जारी की हेल्पलाइन
जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हादसे को देखते हुए 24×7 नियंत्रण कक्ष बनाया है और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया है।
विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि मदीना में हुए इस हादसे से वे बेहद दुखी हैं। रियाद और जेद्दा स्थित भारतीय मिशन प्रभावित भारतीयों और उनके परिजनों की हर संभव सहायता कर रहे हैं।
उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।







