छत्तीसगढ़

जशपुर जिले में विकास की नई दिशा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं को मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले के अंतर्गत विधानसभा कुनकुरी में विकास कार्यों को गति देने के लिए वित्त विभाग द्वारा विभिन्न परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति एवं सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है।

वित्त विभाग ने तुमला से मेडर (ओडिशा सीमा) तक 12.80 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य के लिए ₹27.73 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इस सड़क के निर्माण से सीमावर्ती गांवों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी तथा व्यापारिक और सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

इसी प्रकार, विकासखंड कांसाबेल की मैनी नदी पर बगिया बैराज सह दाबयुक्त उद्वहन सिंचाई योजना के लिए ₹79.38 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना से किसानों को स्थायी सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।

कुनकुरी में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए वित्त विभाग ने नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु ₹359 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है। इससे आदिवासी अंचल के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे तथा स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त होंगी।

इसके अतिरिक्त, विकासखंड फरसाबहार की कोकिया व्यपवर्तन योजना के लिए ₹16.17 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इस योजना से क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और जल प्रबंधन को दीर्घकालिक मजबूती मिलेगी।

इन परियोजनाओं से जशपुर जिले के सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिलेगी और क्षेत्र के नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं का व्यापक लाभ प्राप्त होगा।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker