
तिलक वंदन के साथ साहू समाज के कार्यक्रम की हुई शुरुआत…!
इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
“आदित्य गुप्ता”
सरगुजा – भामाशाह भवन में माता कर्मा की पूजा-अर्चना के पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान छोटी बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए और गोबर से बना हुआ माता कर्मा की खिचड़ी खिलाने की चित्र प्रस्तुत की गई । सुबह 11 बजे भक्त माता कर्मा की महाआरती की तैयारियां पूरी करने के बाद समाज के पदाधिकारी एवं समाज के लोगों द्वारा हुई भव्य आरती की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव कुमार गुप्ता जी ने कहा कि समाज हित में राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने युवाओं और महिलाओं से समाज के विकास में आगे आने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव कुमार गुप्ता जी ने समाज को संबोधित करते हुएयह भी कहा कि शिक्षा के महत्व और कृषि के उन्नयन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट रहकर बच्चों में अच्छे संस्कारों का सृजन करना चाहिए ताकि समाज उन्नति के शिखर तक पहुंचे। साथ ही, उन्होंने भक्त माता कर्मा की जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

साहू समाज के आराध्य देवी शिरोमणि भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती 25 मार्च को अंबिकापुर अंचल में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर साहू समाज के गौरव व बच्चों के साथ शहर के विभिन्न जगह से स्वजाति बंधु पहुंचकर कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए। इसके बाद कार्यक्रम में सैकड़ों साहू समाज के लोगों के उपस्थिति में नवनिर्वाचित पार्षदों, सरपंचों और जनपद सदस्यों एवं समाज के प्रतिभावान बच्चों एवं अभिभावकों को शॉल व श्रीफल के साथ माता कर्मा की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अधिकारीगण ने नवनिर्वाचित पार्षद किरण साहू अंबिकापुर, दिनेश साहू पार्षद लखनपुर, पूनम साहू पार्षद लखनपुर, सावित्री साहू अध्यक्ष नगर पंचायत लखनपुर, निशांत गुप्ता पार्षद लखनपुर, शंकर गुप्ता पार्षद सीतापुर पाल गुप्ता जनपद सदस्य सीतापुर श्रीमती ममता गुप्ता उप सरपंच सीतापुर अरविंद गुप्ता उप सरपंच गुतुरमा एवं कई जनप्रतिनिधियों के साथ – साथ चार्टर्ड अकाउंटेड आशीष गुप्ता पिता श्री रंजीत गुप्ता अंबिकापुर ,ज्योति ज्योत्सना साहू पुत्री श्री प्रयाग साहू ,अंबिकापुर डॉक्टर आयुषी साहू पिता श्री पवन साहू, डॉक्टर एकता गुप्ता पिता अरविंद गुप्ता मायापुर अंबिकापुर, डॉ दीपा गुप्ता पिता मदन कुमार गुप्ता सतीपारा, डॉ साक्षी साहू पिता सुभाष साहू डॉक्टर अभिषेक साहू डॉ आकाश गुप्ता पिता कृपाशंकर गुप्ता, आर्किटेक्ट आकृति साहू पिता प्रयाग साहू का आत्मीय स्वागत और सम्मान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ देव नारायण गुप्ता जी व मंचासीन पदाधिकारी का शॉल व श्रीफल के साथ स्वागत किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के पदाधिकारियों एवं महिला-पुरुषों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मीरा साहू द्वारा किया गया कर्मा जयंती के उपलक्ष पर विषय रखते हुए युवा के बारे में भी साहू समाज के मायापुर निवासी विक्की गुप्ता ने समाज के सामने अपना विचार रखा।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सुभाष गुप्ता लखनपुर से व्यवसायिक है , के आर गुप्ता प्राचार्य पद से सेवानिवृत , बनारसी लाल गुप्ता जी जो कि साहू समाज के दो कार्यकाल तक अध्यक्ष पद पर समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्यरत रहे वर्तमान में प्रांत साहू समाज के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। के के गुप्ता जी जिला साहू समाज के अध्यक्ष सहित भोला नाथ गुप्ता जी, गुरुजी , गणेश साहू जी , सुभाष साहू जी, उपेंद्र गुप्ता जी, सूर्य प्रकाश साहू जी, आदित्य गुप्ता जी, कन्हैया राम गुप्ता जी ,सरोज साहू जी , महेंद्र गुप्ता जी, राजेश गुप्ता जी , राम अवतार गुप्ता जी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जी , भरत गुप्ता जी, जवाहर गुप्ता जी ,मलाई गुप्ता जी ,रामसेवक साहू जी, समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।