Uncategorized

ठेकेदार ने इस योजना के लिए सीसी रोड तोड़कर सड़क को कर दिया गढ्ढों में तब्दील ।

लापरवाह ठेकेदार व अफ़सर …!

जल जीवन मिशन योजना में बड़ी लापरवाही…!

झाबुआ (झकनावदा) – झाबुआ जिले की जनपद पंचायत पेटलावद के ग्राम पंचायत झकनावदा में जल जीवन मिशन योजना के वजह से लोग काफ़ी परेशान हैं । योजना के अंतर्गत नगर के मुख्य मार्ग पर गड्ढे खोदकर जगह जगह पाईप लाइन डाली गई । लेकिन कई महीनों से ठेकेदार के द्वारा पाईप लाईन डाली लेकिन गढ्ढों को ठीक से बंद नहीं किया गया जिससे सीसी रोड उंचा नीचा दिखाई दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर यह सड़क आमजन राहगीरों के लिए परेशानी बन गई है ।

केन्द्र सरकार का सपना कैसे होगा साकार

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2020 में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल योजना का शुभारंभ किया था । इस योजना के तहत केंद्र सरकार का लक्ष्य था की सभी घरों में पाईप जलापूर्ति सुनिश्चित करना है । ताकि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर निर्धारित गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल मिल सके । झकनावदा में इस योजना के पूर्ण होने के पूर्व ही बड़ी लापरवाही सामने आई है ।

हर घर नल हर घर जल यह स्लोगन लिखे हुए होर्डिंग आम लगे हुए मिल जाएँगे

हर घर नल हर घर जल यह स्लोगन लिखे हुए होर्डिंग आम लगे हुए मिल जाएँगे।परंतु इन लिखें हुए स्लोगन से पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा । पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार की ओर से (हर घर नल हर घर जल) योजना शुरू की गई है लेकिन करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी सरकार की यह योजना झकनावदा में पूरी तरह विफल साबित हो रही है । लोग पानी के लिए तरस रहे हैं ।

पानी के लिए तरस रहे लोग

गर्मी अभी शुरू ही हुई है कि सब सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। घर की छोटी छोटी जरूरतों के लिए पानी की क़िल्लत के कारण लोग समस्या से जूझ रहे हैं । घर की ज़रूरत के लिए निजी टैंकर मंगवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । नगर में पानी की समस्या कई सालों से आम बात बनी हुई थी। लेकिन केंद्र सरकार की योजना से जानता को उम्मीद थी की सरकार की इस योजना से पानी की समस्या दूर होगी लेकिन अधिकारी और ठेकेदारों की उदासीनता के चलते इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

सरकार की ओर से करोड़ों रुपए किया गया खर्च

स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर हर घर जल हर घर नल पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत झकनावदा में पिछले कई माह से यह योजना का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है । इसी कारण से लोगो को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है व निजी टैंकर से पानी खरीदना पड़ रहा है। व जो ग़रीब जनता है उनको दूर जा कर इधर उधर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर मीडिया में भी ग्रामीण जानता की समस्या को प्राथमिकता से उठाकर जिला प्रशासन एवं सरकार के सामने उठाया गया लेकिन अधिकारी हमेशा आश्वासन देते रहे है लेकिन कोई हल अभी तक नहीं निकला है ।

कई वर्षों से मिशन नल जल योजना का काम अटका हुआ है

पिछले कई सालों से मिशन नल जल योजना का कार्य नगर में अधूरा है। इस और पीएचई विभाग के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए और जल्द इस योजना को पूरा करना चाहिए। नगर में जो पेयजल की समस्या बनी हुई थी माही की मोटर जलने से यह समस्या उत्पन्न हुई थी अब मोटर डाल दी गई है अब प्रतिदिन पानी मिलेगा।

जितेंद्र राठौड़,भाजपा मंडल अध्यक्ष झकनावदा।

योजना में सरकार का करोड़ो रुपया हुआ बर्बाद

केंद्र सरकार की मिशन नल जल योजना धरातल पर फेल साबित हो रही है । इसमे सरकार का करोड़ों रुपया बर्बाद हो गया है लेकिन जनता को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

अजय कुमार वोहरा,झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ।

एक बार फिर टेण्डर प्रक्रिया की जाएगी

हमारे द्वारा पूर्व में जिस कंपनी के ठेकेदार को टेंडर दिया गया था उसके काम में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड कर दिया गया है । फिर बीआरडी वालो ने टेंडर ले लिया था लेकिन बाद में कार्य करने से मना करने पर उसकी जमा राशि राजशाद कर दी गई । अब दौबारा छह-सात दिन बाद टेंडर प्रक्रिया की जाएगी ।जितेंद्र मावी,जल संसाधन विभाग जिला अधिकारी झाबुआ।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker