प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ती लापरवाही से आमजन परेशान…!

लोगों के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़…!
सिम्स में लापरवाही का गंभीर आरोप, दूसरी महिला को लगाया दिया गया गर्भपात का इंजेक्शन, परिजनों ने की शिकायत…!
बिलासपुर : जिले के सिम्स हॉस्पिटल में चिकित्सा लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला मरीज गिरिजा ने आरोप लगाया है कि उसे गलती से गर्भपात का इंजेक्शन दे दिया गया, जिससे उसके पांच महीने के शिशु का गर्भपात हो गया। गिरिजा के मुताबिक, यह इंजेक्शन दूसरी गर्भवती महिला, कविता के लिए था, लेकिन लापरवाही के कारण उन्हें लगा दिया गया। इस घटना के बाद मरीज और उसके परिजनों ने सिम्स हॉस्पिटल के महिला डॉक्टरों के खिलाफ एमएस से शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर, सिम्स हॉस्पिटल के एमएस डॉ. लखन सिंह और महिला विभाग की एचओडी डॉ. संगीता जोगी ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज को पहले ही ब्लीडिंग की समस्या थी, इसलिए उसे कोटा से सिम्स रेफर किया गया था। हालांकि, एमएस ने गलत इंजेक्शन लगाने के आरोपों की जांच कराने की बात कही है। मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगा रहे है।