छत्तीसगढ़
Trending

Happy Womens Day: महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज, 8 मार्च 2025 को, रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त का वितरण करेंगे

महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में की गई थी, और तब से अब तक 12 किस्तों में 7,838 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की माताओं-बहनों को वितरित की जा चुकी है

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय भुगतान के लिए सम्मान सुविधा प्रणाली का शुभारंभ करेंगे। यह पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री स्वयं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को डिजिटल और केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से सीधे मानदेय का भुगतान करेंगे। इसके साथ ही उत्पीड़ित और संकटग्रस्त महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल सुविधा की शुरुआत भी की जाएगी, जिसके तहत वे ऑनलाइन और मोबाइल ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकेंगी।

इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, रायपुर महापौर एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे。

यह आयोजन प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राज्य की मातृशक्ति को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker