छत्तीसगढ़

शराब के नशे में ड्यूटी में आते हैं ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी…चाय, पानी के नाम होती है अवैध वसूली…!

पासबुक एंट्री के नाम पर अवैध वसूली…हर काम के लिए रेट तय…!

जांजगीर-चांपा-: नवागढ़ ब्लॉक शिक्षा कार्यालय इन दिनों खूब चर्चा में है। यहां के कर्मचारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के रैवेये से ब्लाक के सभी शिक्षक परेशान नजर आ रहे हैं। चाय पानी के नाम पर अवैध वसूली की भी चर्चा है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिले के ब्लॉक शिक्षा कार्यालय नवगढ़ के कर्मचारी हमेशा नशे में चूर रहते हैं। ड्यूटी के दौरान भी शराब के नशे में रहते हैं। कई बार इनकी शिकायत कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से हो चुकी है, पर ये बाज नहीं आते। कार्यालय में चाय पानी के नाम पर अवैध वसूली होती है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सह पर यहां के चपरासी से लेकर बाबू अवैध वसूली करते नजर आते हैं। कई बार इनकी शिकायत भी हुआ है लेकिन कार्यवाही के नाम जिला शिक्षा अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आते हैं।

पासबुक एंट्री के नाम पर अवैध वसूली…

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां का स्टाफ पासबुक एंट्री के नाम पर शिक्षकों से अवैध रूप कर रहा है, पर पासबुक एंट्री के लिए ₹500 लिया जा रहा है वही यहां मातृ अवकाश से लेकर मेडिकल छुट्टी के लिए चढ़ावा देना पड़ता हैं। कार्यालय में अवैध वसूली वालो का एक टीम है जो ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शह पर काम करता है। जिसके चलते महिला शिक्षकों से बदतमीजी,एवं वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हो चुकी है। लेकिन यहां के कर्मचारी अपने रवैये से बाज नहीं आ रहे. अब शिक्षक इनकी शिकायत anti corruption bureau से करने के बात कह रही हैं।

हर काम के लिए रेट तय

ब्लॉक शिक्षा कार्यालय नवागढ़ में पासबुक एंट्री से लेकर सामान्य अवकाश एवं महिला शिक्षकों को मातृ अवकाश, मेडिकल अवकाश सभी अलग-अलग कामों के लिए रेट तय है। शिक्षकों का चेहरा देखकर यहां के कर्मचारी काम के बदले पैसे की मांग करते हैं। शिक्षकों का मजबूरी का फायदा उठाकर यहां के कर्मचारी चाय पानी के नाम पर वसूली करते हैं। अवैध वसूली की जानकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी है, लेकिन इन पर किसी प्रकार का रोक नहीं लगाते।

वर्षों से एक ही जगह जमे हुए बीइओ…

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वर्षों से नवागढ़ ब्लाक में ही जमे हुए है। बीच में इनका ट्रांसफर हुआ था लेकिन किसी कारण वह भी रुक गया। कई वर्षों से नवगढ़ में ही पदस्थ हैं। शिक्षकों से अपनी पहुंचकर धौंस दिखाकर रौब झाड़ते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और हैं। ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में अवैध काम के विरोध में शिक्षकों ने भी उनकी अन्य जगह ट्रांसफर की मांग शिकायत की थी। अब बहुत ही जल्दी एक शिक्षकों का संगठन इन पर रोक लगाने मुख्यमंत्री से लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो तक लिखित में शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker