Uncategorized
Trending

नगरी में लोगों ने की जमकर वोटिंग, सेहरा बांधकर दूल्हे ने किया मतदान

नगरी । छत्तीसगढ़ के नगरी में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की। इसी कड़ी में एक युवा मतदाता दूल्हा राजा बनकर बारात जाने से पहले मतदान केंद्र पहुंचा। बारात जाने से पहले दूल्हा मतदान केन्द्र पहुंचा और अपना मतदान किया।

जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 सीट, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 25 सीट और 102 ग्राम पंचायतों में मतदाता सुबह से ही लाइन में लगकर मतदान देने के लिए कतार में लगे रहे।

इस चुनाव में नए मतदाताओ सहित युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओ ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ मतदान किया। वही नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत उमरगांव मे एक युवा मतदाता का विवाह था जो बारात जाने से पहले सेहरा बांध कर दूल्हा राजा के रुप में अपने परिजन के साथ मतदान केंद्र पहुंचा और गांव की विकास के एक अच्छे लीडर चुनने के लिए अपना मतदान किया। बता दे कि जब दूल्हा मतदान केंद्र पहुंचा तो उस वक्त आकषर्क का केन्द्र बना रहा।

मतदाताओं के लिए की गई थी चाय- नाश्ते की व्यवस्था

इस चुनाव में मतदान केंद्र से100 मीटर दूरी पर ग्राम पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशी सहित जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों ने विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाकर लोगो के लिए चाय, पानी एवं नाश्ते की व्यवस्था कर मतदाताओं को आकर्षित किया। मतदान केंद्र से 100 मीटर के पहले लोगों में काफी भीड़ देखा गया जहा पर एक त्यौहार जैसा माहौल रहा।

मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस जवान तैनात रखा गया था। चुनाव शांतिपूर्ण रहा क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार का विवाद की स्थिति एवं अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली। मतदान करने के बाद समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के परिणाम प्राप्त करने के लिए शाम तक बैठे थे।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker