
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी भिलाई, एनटीपीसी सीपत और एनटीपीसी लारा जैसे अन्य जगहो पर भ्रष्टाचार में शामिल बड़े अधिकारियों का फ्लाई एस के खेल में बुलंद छत्तीसगढ़ करेगा जल्द पर पर्दाफाश… तीनों जगहो से सैकड़ो गाड़ी प्रतिदिन निकाले जाने वाले फ्लाई एस लंबी दूरी के माल को आसपास में ही उपयोग किया जाता है जैसे एनटीपीसी भिलाई से निकलने वाला फ्लाई एस को पाटन तुलसी खमरिया दुर्ग मंदिर हासिल अभनपुर में ही ज्यादातर उपयोग किया जाता है और इसकी बिलिंग उड़ीसा लंबी दूरी की की जाती है, इसी प्रकार एनटीपीसी सीपत और एनटीपीसी लारा में भी बड़े पैमाने पर अधिकारियों और फार्म के मालिकों के द्वारा खेल खेलने का मामला बुलंद छत्तीसगढ़ के पास आया है, गाड़ी नंबर, टोल नाके की पर्ची और फर्जी बिलिंग का भी जल्द बुलंद छत्तीसगढ़ करेगा पर्दाफाश।







