news / politics

मनी लॉन्ड्रिंग केस: संजय राउत के घर पहुंची ED

मनी लॉन्ड्रिंग केस: संजय राउत के घर पहुंची ED, हिरासत में लिए जा सकते हैं शिवसेना सांसद!

( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )

शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं. जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रविवार सुबह राउत के घर पहुंची. इससे पहले ईडी ने संजय राउत को समन जारी किया था लेकिन वह पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के कार्यालय नहीं पहुंचे। माना जा रहा है कि ईडी राउत को हिरासत में भी ले सकती है. संजय राउत के खिलाफ करीब एक हजार करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है. ईडी ने संजय राउत को तलब किया था और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 27 जुलाई को पेश होने को कहा था.

हालांकि राउत संसद सत्र का हवाला देते हुए एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार राउत के वकील ने राउत को अगस्त के पहले सप्ताह में पेश होने का लिखित अनुरोध किया था। शिवसेना नेता ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के रूप में निशाना बनाया जा रहा है।

संजय राउत और प्रवर्तन निदेशालय

राउत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विश्वासपात्र हैं। पिछले महीने शिवसेना में बगावत के कारण ठाकरे को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। वहीं, 1 जुलाई को ईडी ने राउत से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं इससे पहले इसी साल अप्रैल में प्रवर्तन निदेशालय ने राउत की पत्नी वर्षा राउत और दो की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की थी. उनके सहयोगियों की।

Buland Chhattisgarh

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker