छत्तीसगढ़
Trending

NIT रायपुर का दीक्षा समारोह आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बांटेंगी मेडल, 24 छात्र गोल्ड से होंगे सम्‍मानित

रायपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के 14वें दीक्षा समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मु वर्ष 2023 के टॉपरों को मेडल देकर सम्मानित करेंगी। पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटाेरियम में दोपहर तीन बजे से आयोजित समारोह में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे।

समारोह में बी.टेक और बी.आर्क प्रोग्राम के कुल 1044 छात्र, एम.टेक और एमसीए प्रोग्राम के 225 छात्र और 170 पीएचडी विद्यार्थियों सहित कुल 1439 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह में कुल 24 गोल्ड दिए जाएंगे। 23 छात्रों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

इसमें बीटेक के 12 गोल्ड व 12 सिल्वर मेडल और स्नाकोत्तर में 11 गोल्ड व 11 सिल्वर मेडल दिए जाएंगे। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्र यश बंसल को विभाग में गोल्ड मेडल के साथ इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा। ओवरआल टॉपर में दिशा जैन दूसरे और प्रियांशु कुमार तीसरे स्थान पर है। हाइटेक होंगे एनआईटी के 200 क्लासरूम

आयोजन को लेकर एनआईटी के निदेशक डा. एनवी रमना राव ने बताया कि संस्थान लगातार अकादमिक उत्कृष्टता पर ध्यान दे रही है। जल्द एनआईटी के सभी क्लासरूम हाईटेक होंगे। एक साल के भीतर संस्थान के 200 क्लासरूम को तकनीकी और सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा।

अगर कोई छात्र क्लास में अनुपस्थित रहेगा तो भी वह लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से घर से कक्षा में जुड़ सकेगा। इसके साथ ही परिसर में रिसर्च पार्क बनाया जाएगा, जिससे शोध को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले दिनों में लगभग 500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट से अत्याधुनिक कैंपस तैयार किया जाएगा।

रैंकिंग सुधारने प्राध्यापकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। संस्थान के बोर्ड आफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डा. सुरेश हावरे ने बताया कि वर्ष 2023-24 में संकाय सदस्यों व छात्रों को 14 पेटेंट व प्रमाण पत्र मिले। संस्थान को सत्र 2024-25 में 32.2 करोड़ रुपये की 95 प्रायोजित शोध परियोजनाएं मिली है।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker