जानिये क्रिकेट से जुडी बड़ी खबर…
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
चंडीगढ़। डीएवी क्रिकेट अकादमी ने एसडी क्रिकेट अकादमी को नौ विकटों से हराया। दिनेश कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच बुधवार को लेक के पास कंबवाला क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।
एसडी क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम मैच में पहले खेलते हुए 36.1 ओवर में 136 रन ही बना सकी। आयुष्मान ने शानदार 50 रन बनाए। उदय और अर्णव ने 26-26 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में नितेश ने तीन, साहिल और सोहेल ने दो-दो विकेट लिए जबकि आर्यन और दिनेश ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएवी क्रिकेट एकेडमी ने 19.1 ओवर में 137 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दीपेंद्र ने नाबाद 50 रन बनाए। कप्तान ने नाबाद 45 रन बनाए, दुष्यंत ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहम्मद मेहंदी ने एक विकेट लिया। नितेश को आठ ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।