छत्तीसगढ़
Trending

इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 25 से

रायपुर । टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर में 25, 26 और 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन नये मंदिर होगा। महोत्सव के पहले दिन 25 अगस्त, रविवार को बाल महोत्सव फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं भक्ति नृत्य होगा। बाल उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कंचन सिंघानिया 9893000101, सुलोचना बांका 9425501634 और कांता सिंघानिया से 9302419222 पर संपर्क किया जा सकता है।

महोत्सव के दूसरे दिन 26 अगस्त, सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दिन सुबह 4.30 बजे से मंदिर में पूजन-अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे जो रात्रि 1 बजे तक चलेंगे। सुबह से मंदिर में मंगल आरती, तुलसी आरती, गुरू पूजा, परम पूज्य सिद्धार्थ स्वामी जी द्वारा श्री कृष्ण बाल लीला गुणगान, भजन-कीर्तन, राजभोग अर्पण, राजभोग आरती, उस्थापन आरती, भजन संध्या, संध्या आरती, प्रसाद वितरण, कलश अभिषेकम, महाअभिषेकम, छप्पन भोग अर्पण और रात्रि 1 बजे महाआरती होगी। कलश अभिषेकम के लिए सुलोचन कृष्ण प्रभु से 7710838538 पर संपर्क किया जा सकता है। इस दिन के लिए आजीवन सदस्यों से अपील की गई है कि वे अपना मेंबरशिप कार्ड साथ में लावें। श्री भगवान का विशेष दर्शन सुबह 9 बजे से रात्रि 2 बजे तक होंगे और शाम 7 बजे से रात्रि 1 बजे तक प्रति घंटे भगवान की आरती होगी। साथ ही राजनांदगांव के निखिल-श्याम द्वारा भजन कीर्तन का संगीतमयी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जो महोत्सव में आकर्षण का केंद्र होगा।

महोत्सव के तीसरे दिन 27 अगस्त, मंगलवार को श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा महा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन मंदिर में सुबह 4.30 बजे से रात 8.30 बजे तक मंगल आरती, तुलसी आरती, गुरू पूजा, श्रृंगार दर्शन एवं धूप आरती, श्रील प्रभुपाद गुणगान, श्रील प्रभुपाद महाभिषेक, राजभोग आरती, प्रसादम, उस्थापन आरती, संध्या आरती और शयन आरती होगी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के क्रम में 11 सितंबर को मंदिर में श्री राधाष्टमी महा महोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन मंदिर में सुबह 4.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूजन और अनुष्ठान होंगे, जिनमें मंगल आरती, तुलसी आरती, गुरू पूजा, श्रृंगार दर्शन एवं धूप आरती, राधारानी बाललीला गुणगान, हरिनाम संकीर्तन, महाभिषेक, छप्पन भोग अर्पण, राजभोग आरती, प्रसादम, उस्थापन आरती, संध्या आरती, शयन आरती होगी। मंदिर में सुबह 8.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री राधारानी चरणदर्शन होंगे।

प्रचार प्रसार समिति के दिलीप केडिया और राजेंद्र पारख ने बताया कि रायपुर के इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय श्री श्री राधा रासबिहारी महा महोत्सव भव्यता के साथ संपन्न हो चुकी है। 25, 26 और 27 अगस्त को इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें बाल महोत्सव फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं भक्ति नृत्य, श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा-महोत्सव एवं भजन संध्या, शील प्रभुपाद व्यास पूजा महा-महोत्सव और श्री राधाष्टमी महामहोत्सव जैसे अनेक अनुष्ठान और कार्यक्रम होंगे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 फेस्टिवल कमेटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन शुभम् सिंघल और सदस्य राजेश किंगर, पवन सचदेव, पंकज मिश्रा, विकास मोदी आदि सदस्य मौजूद रहेंगे। इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष एच एच सिद्धार्थ स्वामी और जनार्दन दास ने सभी से इस्कॉन के नए मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित समस्त पावन कार्यक्रमों में सम्मिलित होने सादर आमंत्रित किया है।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker