संसद से क्यों हटाए जा रहे सांसद, क्या है राजनीति?
( PUBLISHED BY – SEEMA UPADHYAY )
संसद के मौजूदा सत्र के दौरान विपक्ष और सरकार के बीच गतिरोध अपने चरम पर पहुंच गया है. राज्यसभा में हंगामा करने के आरोप में मंगलवार को 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। ये सांसद बढ़ती महंगाई पर चर्चा करने की मांग कर रहे थे।लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों में हंगामा हो गया है. लेकिन राज्यसभा में जब विपक्षी सांसदों ने महंगाई पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू की तो उपसभापति हरिवंश ने उन्हें स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.
लेकिन विपक्षी सांसद चुप नहीं रहे और उपसभापति ने टीएमसी के सात, द्रमुक के छह, टीआरएस के तीन, सीपीएम के दो और भाकपा के एक समेत 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया.इससे पहले लोकसभा के चार विपक्षी सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।
महंगाई पर चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कोविड था, इसलिए वह सदन में नहीं आ सकीं. इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकी।