छत्तीसगढ़
Trending

कांग्रेस पार्टी में कोई भी नेता हार की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं : शिवरतन शर्मा

रायपुर । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस की करारी हार को लेकर कल होने वाली समीक्षा बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी अंदरुनी अंतर्कलह से अभी तक उबर नहीं पाई है। विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद लोकसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को उनके किए भ्रष्टाचार घोटाले के कारण छत्तीसगढ़ से बाहर उखाड़ फेंका है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली कल कांग्रेस के हार की समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी आपसी गुटबाजी की वजह से पूरी तरह बिखर चुकी है। कांग्रेस पार्टी में केवल वन मैन शो चल रहा है। कहने को तो दीपक बैज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं लेकिन कांग्रेस में दीपक बैज की चलती ही नहीं है। यह कांग्रेस में बढ़ती अंतर कलह को दर्शाता है और इसी के चलते दीपक बैज के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ कर उसे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने की साजिश हो रही है। कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण में भी भूपेश बघेल ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमाने ढंग से विधानसभा चुनाव में टिकट का वितरण किया और यही स्थिति लोकसभा चुनाव में भी दिखाई दी, जब बस्तर से सांसद रहे कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का टिकट काटा गया। वहीं दूसरी तरफ, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने आला नेताओं को खुश करते हुए राजनाँदगांव लोकसभा सीट से चुनाव तो लड़े लेकिन जनता ने उन्हें विधानसभा चुनाव की तरह ही शिकस्त दी।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हार की जिम्मेदारी अभी तक कोई लेने को तैयार नहीं है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपनी कुर्सी बचानी है और भूपेश बघेल अपनी साख बचाने में लगे हैं। पहले कांग्रेस ने दीपक बैज का सांसद का टिकट काट दिया और अब हार का ठीकरा उसके सिर फोड़ कर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटाने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस में इतना नैतिक बल तो नहीं है कि हार के असली जिम्मेदार भूपेश बघेल पर कोई कार्रवाई कर सके, क्योंकि उनके ऊपर तो कांग्रेस की युवरानी प्रियंका वाड्रा का हाथ है। कांग्रेस पार्टी में कोई भी नेता हार की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं सब एक दूसरे के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker