रायपुर । महँगी गाड़ी में गांजा तस्करी करते एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 5 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी चिरंजीवी नायक ओडिशा का रहने वाला है। पुलिस ने पुजारी पार्क के सामने से उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना में नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
दरअसल 27 मई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पुजारी पार्क के सामने रोड़ पास चारपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन की पतासाजी करते हुए रोक और वाहन में सवार व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम चिरंजीवी नायक निवासी जिला कालाहाण्डी (ओडिशा) बताया। कार की तलाशी लेने पर कार में गांजा बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किलो 156 ग्राम गांजा तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त अमेज कार क्रमांक ओ डी/08/एल/6600 जुमला कीमती लगभग 5,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 195/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
चिरंजीवी नायक पिता गजेन्द्र नायक उम्र 28 साल निवासी सालेपड़ा थाना केगांव जिला कालाहाण्डी (ओडिशा)।
कार्यवाही में निरीक्षक सुधांशु बघेल थाना प्रभारी कोतवाली, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. जमील खान, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष दुबे, आर. दिलीप जांगड़े, राजेन्द्र तिवारी तथा थाना कोतवाली से सउनि. प्रवीण प्रधान, डिकेश्वर साहू एवं शैलेष नेताम की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।