छत्तीसगढ़
Trending

बी. ए. एस. एल. पी. पाठ्यक्रम वर्ष 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

रायपुर । पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान व गला रोग विभाग (ई. एन. टी.) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बी. ए. एस. एल. पी.) पाठ्यक्रम 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। बी.ए.एस.एल.पी. पाठयक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन फार्म एवं विवरणिका (प्रोस्पेक्टस) बी.ए.एस.एल.पी. पाठ्यक्रम रायपुर की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट रायपुरबीएसएलपी डॉट ओआरजी ( www.raipurbaslp.org ) से डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भर कर भेजना अनिवार्य है।

आवेदन फार्म जमा करने की प्रारंभिक तिथि 28 मई 2024 तथा अंतिम तिथि 27 जून 2024 है तथा विलंब शुल्क अतिरिक्त 100 रूपये के साथ फार्म 29 जून 2024 तक जमा किये जा सकते हैं। आवेदन किये हुए अभ्यर्थियों की मेरिट सूची दिनांक 04.07.2024 को वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट रायपुरबीएसएलपी डॉट ओआरजी ( www.raipurbaslp.org ) में जारी की जाएगी। उपरोक्त जारी किए हुए मेरिट सूची में दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थी दिनांक 10.07.2024 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त दिनांक के पश्चात् दावा आपत्ति हेतु प्रस्तुत किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन किए हुए अभ्यर्थियों की दावा-आपत्ति उपरांत अंतिम मेरिट सूची दिनांक 12.07.2024 को वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट रायपुरबीएसएलपी डॉट ओआरजी ( www.raipurbaslp.org ) में जारी की जाएगी। बी.ए.एस.एल.पी. पाठयक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग दिनांक 15.07.2024 को आयोजित की जाएगी। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग 600 (छह सौ रूपये मात्र) एवं छ.ग. के अनु.जाति, अनु. जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 350 (तीन सौ पचास रूपये मात्र) का डिमांड ड्राफ्ट बी ए एस एल पी कोर्स पं. जे. एन. एम. मेडिकल कॉलेज, रायपुर (छ. ग.) (BASLP Course Pt. J.N.M. MEDICAL COLLEGE, RAIPUR (C.G.)) के नाम से देय होगा।

आवेदन फार्म स्पीड पोस्ट/कोरियर के द्वारा कार्यालयीन समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक जमा किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन पत्र भेजने का पता, रूम नंबर 244, डिपार्टमेंट ऑफ ईएनटी आडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी यूनिट, डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) (Room No. 244 DEPARTMENT OF ENT AUDIOLOGY AND SPEECH THERAPY UNIT Dr. B.R.A.M. Hospital Raipur (C.G.)) है। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु अभ्यर्थी प्रोस्पेक्टस को पूर्ण रूप से पढ़ना सुनिश्चत करें तथा फार्म से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी कार्यालयीन समय में दूरभाष 0771-2890137 पर ले सकते हैं।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker