छत्तीसगढ़
Trending

विश्व रेडक्रॉस व विश्व थैलेसिमीया दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार थैलेसिमिया पीड़ित मरीज को ब्लड की नियमित आवश्यकता एवं इलाज के दौरान हीमोग्लोबिन की कमी होने से रक्त का अभाव न हो इसी उद्देश्य से 08 मई विश्व रेडक्रॉस व विश्व थैलेसिमीया दिवस पर दुर्ग जिला ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने 08 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी है। साथ ही शिविर आयोजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है। नोडल अधिकारी ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आयोजित विशेष रक्तदान शिविर में आई.सी.आई.सी.आई. फाउण्डेशन से भिलाई, नवदृष्टि फांऊन्डेशन, अग्रवाल समाज दुर्ग, डॉ. रजनीश मल्होत्रा, डॉ. वॉय किरण, पियांशु सिंह, दीपक बंसल एवं दुर्ग-भिलाई के रक्तदाताओं ने रक्तदान कर कुल 30 यूनिट रक्तदान किया। शिविर में 01 रक्तदाता श्री पियांशु सिंह ने अपनी जीवन काल का प्रथम ’’ए’’ पॉजीटिव रक्तदान किया। ब्लड सेंटर दुर्ग से थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को नियमित निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2020 में 317 यूनिट, वर्ष 2021 में 267 यूनिट, वर्ष 2022 में 293 यूनिट, वर्ष 2023 में 498 यूनिट एवं जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 तक 154 यूनिट रक्त थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को उपलब्ध कराया गया ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमंत साहू, आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव , प्रबंधकारिणी सदस्य रेडकॉस एवं आजीवन सदस्य जीवनदीप दिलीप ठाकुर एवं मानद सदस्य जीवनदीप प्रशांत डोंगावकर, नोडल अधिकारी ब्लड बैंक डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक डॉ. नेहा नलवाया, अस्पताल सलाहकार डॉ. विश्वनाथ पाणीग्राही, ओ.पी. वर्मा, श्रीमति अंकिता सिंह, तृपेश शर्मा, धीरज राव इंग्ले, रोशन सिंह वरिष्ठ लैब टैक्नीशियन, रूपेश शर्पे, श्रीमति सती गुप्ता, महेन्द्र चंद्राकर, दिनेश, मधुसूदन देवागंन, श्री कौशल, हिमांशु एवं समस्त ब्लड बैंक कर्मचारी, उपस्थित रहें, रक्तदाताओं को उत्साहित कर प्रमाण पत्र एवं पौधा वितरित किये गये।

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker