बालोद । जिले में तेंदू पत्ता तोड़ने गए युवक पर एक साथ दो भालुओं ने हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आपातकालीन वाहन से युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम कांडे का है। घायल युवक का नाम महेंद्र नेताम बताया जा रहा है।
महेंद्र नेम तेंदू पत्ता तोड़ने गांव के पास जंगलों में गया था। जहां पर दो जंगली भालू ने उसे पर हमला कर दिया। जिला अस्पताल में घायल महेंद्र नेम का इलाज किया जा रहा है। मौके पर पुलिस सहित वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे हुए हैं।
बता दें कि युवक का शरीर खून से लथपथ हो चुका है और भालू के पंजे के कारण उसकी आंखें भी नजर नहीं आ रही हैं। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।