रायपुर। रायपुर नगर निगम के द्वारा गौरवपथ के क्षतिग्रस्त मार्ग को सुधारने के लिए डामरीकरण का कार्य करवाया जा रहा। ये काम आज रात खत्म हो गया। निगम के कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा ने बताया कि गौरवपथ में कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग अम्बेडकर चौक से लेकर तेलीबांधा तक का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी शिकायत आम लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी मिल रही थी। कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर इस मार्ग के सुधार के लिए मार्च महीने से कार्य प्रारंभ किया गया। व्यस्त मार्ग होने के कारण इस मार्ग में दिन में कार्य कराना सम्भव नहीं होता। इस वजह से यहां रात में ही काम किया गया। पहले इस मार्ग के एक ओर मार्ग का डामरीकरण किया गया। वहीं दूसरा मार्ग आवाजाही के के लिए खुला रखा गया। एक ओर का काम खत्म होने के बाद इसके दूसरे मार्ग का डामरीकरण का कार्य किया गया। आज ये कार्य भी पूर्ण कर लिया गया। सड़क क्षतिग्रस्त नहीं होने से अब गाड़ियां यहां से सरपट निकल सकेंगी।
Related Articles
Check Also
Close