छत्तीसगढ़
Trending

सालेम इंग्लिश स्कूल में समर कैंप 1 से 31 मई तक

रायपुर । सेंट पॉल्स कैथेड्रल में 2 से 12 मई तक सुबह 7 से 11 बजे तक वैकेशन बाइबल स्कूल लगेगा। मुख्य ध्येय है – अंडर हिस विंग्स। सेंट पॉल्स कैथेड्रल वीबीएस के लिए. पालक पास्ट्रेट कमेटी व संडे स्कूल शिक्षकों इसके लिए संडे स्कूल शिक्षिका नेहा पिल्लई व पल्लवी मिंज से पालक संपर्क कर सकते हैं।

इसी तरह सालेम इंग्लिश स्कूल में भी 1 से 31 मई तक समर कैंप लगेगा। वाइस प्रिंसिपल रूपिका लॉरेंस ने बताया कि कैंप में बच्चों को संगीत, कला अौर खेल की विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी। समर कैंप का अाकर्षण होगा फायरलैस कुकिंग। इसके अलावा क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, चैस, वॉलीबॉल, प्यानों, गिटार, सिगिंग, इंग्लिश स्पीकिंग की भी क्लास लगेगी। तेलीबांधा संडे स्कूल के वैकेशन बाइब स्कूल का समापन हो गया। समापन समारोह में बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वीबीएस में बच्चों ने पद बोलना, समूह तथा एकल गीत, नृत्य अादि की शिक्षा ली थी उसे प्रस्तुत किया गया। बच्चों को वीबीएस में में बाइबल की शिक्षा के साथ साथ खेलकूद, फैंसी ड्रेस, क्राफ्ट्स इत्यादि में पारंगत कराया गया। बच्चो कों पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सेंट पॉल कैथेड्रल के पादरी सुनील कुमार, संडे स्कूल सुप्रीटेंडेंट डॉ नेहा पिल्ले, सचिव पल्लवी मिंज विशेष रूप से उपस्थित थीं। तेलीबांधा संडे स्कूल के द्वारा 22 से 29 अप्रैल तक मीनाक्षी दास के निवास पर शिक्षिका अनीता पॉल, शिक्षक शरण टिर्की, शिक्षिका जैकलीन बिशाल व शिक्षिका सुधा दास ने क्लास ली। रायपुर क्रिश्चियन चर्च में बच्चों के लिए वेकेशन बाइबल स्कूल लगाया गया। पास्टर डॉ. पी. अनिल कुमार, चर्च काउंसिल अौर वीबीएस डायरेक्टर एकता पतरस की अगुवाई में वीबीएस हुअा। बच्चों को नए मसीही गीत सिखाए गए। बाइबल की उत्तम शिक्षाएं नैतिक शिक्षाएं एवं पारिवारिक जीवन में बच्चों को आज्ञाकारिता की शिक्षाएं दी गईं। बच्चों के लिए खेल व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। परिवारों द्वारा बच्चों के लिए नाश्ते का प्रबंध किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker