छत्तीसगढ़
Trending

प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने ली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक

रायपुर । रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक अविनाश मिश्रा ने समीक्षा बैठक लेकर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन कार्यों का निरंतर पर्यवेक्षण करें एवं जून माह से पहले सभी प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिया जाए।

रायपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से अंडरग्राउंड केबलिंग,24X7 जलापूर्ति योजना,शास्त्री बाजार, मटन मार्केट, महाराजबंध,नरैया व खो-खो तालाब में निर्माणाधीन एसटीपी सहित अन्य प्रोजेक्ट की प्रगति की विस्तार से जानकारी लेकर जून माह की तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में स्मार्ट सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल, महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) पी.के. पंचायती, उप-महाप्रबंधक (वित्त) अमित शर्मा, डिप्टी मैनेजर अमित मिश्रा, मैनेजर (जी.आई.एस.) रंजीत रंजन,असिस्टेंट मैनेजर शुभम तिवारी,नेहा पटेल,योगेंद्र साहू सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker