छत्तीसगढ़
Trending

सभी मतदान दल उत्साह के साथ मतदान कार्य को करें : कलेक्टर

जगदलपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर के अंतर्गत बस्तर जिले के तीनों विधानसभा 85-बस्तर, 86-जगदलपुर, 87 चित्रकोट और आंशिक 84 नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार को 699 मतदान दलों को जगदलपुर के धरमपुरा स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय परिसर में मतदान सामग्री का वितरण कर सम्बन्धित मतदान केंद्रों के लिए वाहनों से रवाना किया गया। मतदान सामग्रियों के वितरण के अवसर पर मतदान दलों से मिलकर उनका हौसला-अफजाई करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने कहा कि सभी मतदान दल उत्साह के साथ मतदान कार्य को संपादित करें। वितरण स्थल में उन्होंने दलों को सामग्रियों का मौका मिलान करने का भी निर्देश दिया।इस दौरान महिला मतदान कर्मी बहुत उत्साहित नजर आई, सभी ने मतदान कार्य को बेहतर तरीके से निष्पादन का आश्वासन दिया।

मतदान दलों की रवानगी के अवसर पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा द्वारा महिला मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों को गुलाब फूल भेंटकर उत्साहवर्धन करते हुए मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। साथ ही सफलतापूर्वक शत-प्रतिशत मतदान करवाने और सकुशल वापस आने की अपील की। गुरुवार को बस्तर जिले के तीनों विधानसभा बस्तर के लिए 208, जगदलपुर के लिए 232, चित्रकोट के लिए 184 और आंशिक 84 नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 75 मतदान दलों को रवाना किया गया। कलेक्टर ने सभी वितरण केंद्रों के स्टाल में जाकर निरीक्षण करते हुए समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतदान दलों को मतदान सामग्री प्रातः 6 बजे से वितरण किया गया जिसमें संगवारी मतदान केंद्र, युवा, दिव्यांग मतदान केंद्र के लिए अलग-अलग वितरण केंद्र बनाया गया था। मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान कर्मचारी मौका मिलान कर अपने दलों के सदस्यों तथा सेक्टर अधिकारियों के साथ वाहनों में रवाना हुए। तीनों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने वितरण व्यवस्था को निर्बाध करवाते हुए सामग्री वितरण पूर्ण करवाया। इसके बाद मतदान दलों को वाहनों से रवानगी करवाई गई। संगवारी मतदान केंद्र के महिला कर्मियों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करवाने की अपार उत्साह दिखाई। पुलिस विभाग द्वारा इन केंद्रों के लिए महिला सुरक्षा बल भी दिया गया है।

मतदान सामग्री स्थल में प्रशासन द्वारा पेयजल, नींबू-जलजीरा पानी, स्वास्थ्य जांच सुविधा, सामग्री वितरण स्थल से परिवहन स्थल तक ई रिक्शा की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल,नगर निगम आयुक्त  हरेश मंडावी, उप निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी  भरत कौशिक, एआर राणा,सुब्रत प्रधान, वाहन प्रभारी  ऋषिकेश तिवारी, आरटीओ मधुसुदन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker