रायपुर । राजभवन संवैधानिक प्रकोष्ठ की विधि अधिकारी श्रीमती नीरू सिंह के स्थानांतरण होने पर सोमवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार ने श्रीमती नीरू सिंह के राजभवन में पदस्थापना के दौरान के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एक कुशल न्यायिक अधिकारी के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी के दायित्व का निर्वहन कुशलता पूर्वक किया। यशवंत कुमार ने नए दायित्व के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उप सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम एवं राजभवन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।