छत्तीसगढ़
Trending

अभूतपूर्व उत्साह के साथ मनाए चुनाव का राष्ट्रीय पर्व : कलेक्टर

राजनांदगांव । स्वीप महोत्सव में विशाल मानव श्रृंखला के माध्यम से वोट राजनांदगांव 26 अप्रैल 2024 बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आज आयोजित स्वीप महोत्सव में अभूतपूर्व उत्साह के साथ नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी सुरूचि सिंह, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे उपस्थित थे।

स्वीप महोत्सव में युवाओं एवं बिहान समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने ऊर्जा एवं उत्साह के साथ बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। स्वीप महोत्सव में युवाओं ने म्यूजिकल कॉन्सर्ट द्वारा स्वीप एवं देश भक्तिपूर्ण गीतों से समा बांधे रखा, वहीं रैप सांग ने सब का दिल जीत लिया। राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने बहुत अच्छा रोप स्कीपिंग किया तथा कमला कॉलेज एवं दिग्विजय कॉलेज के युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। बिहान समूह की महिलाओं द्वारा सुआ गीत में बहुत अच्छा नृत्य प्रस्तुत कर मतदान के दिन सभी कार्य छोड़कर सबसे पहले मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वीप महोत्सव में स्वीप सेल्फी जोन बनाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साह के साथ सेल्फी ली और 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए आव्हान किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में सभी पर्व बहुत उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसे ही चुनाव एक राष्ट्रीय पर्व है इसे हमें खुशी एवं उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि प्रत्येक मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज है वे मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि यहां से प्रेरणा लेकर अन्य 10-10 लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें अन्य 10-10 लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने कहा। जिससे जिले के सभी मतदाता जागरूक होंगे और अपने मतदान के अधिकार और कर्तव्य को अच्छे से समझेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं एवं महिलाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बहुत अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे मतदाताओं को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे ने जिले के सभी नागरिकों से 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अपील की। उन्होंने बताया कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने देश को आगे बढ़ाने में सहभागिता देंगे। मतदान के लिए हम एक दूसरे को प्रेरित करेंगे तो निश्चित तौर पर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। इस असवर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप रश्मि सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, महाविद्यालय के विद्यार्थी, खिलाड़ी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, बिहान समूह की महिलाएं, स्वच्छता दीदी तथा नागरिकगण उपस्थित थे। स्वीप महोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन एपीसी प्रणिता शर्मा और मनोज मरकाम ने किया।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker