छत्तीसगढ़
Trending

सांसद संतोष पाण्डेय ने किया 53 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन

कवर्धा । राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव रोड में साहू समाज सामुदायिक भवन के पास विभिन्न वार्डो में निर्मित होने वाले सामुदायिक, सामाजिक, सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होनें विभिन्न समाजों के मांगो को ध्यान में रखते हुए सांसद निधि मद से 53 लाख 50 हजार रू.की स्वीकृति प्रदान की है। सांसद पांडे ने वार्डो में निर्माण होने वाले सामाजिक सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन कर उपस्थित समाज प्रमुखों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

53.50 लाख रू. के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन
सांसद निधि अंतर्गत सांस्कृतिक भवन निर्माण, केंवट पारा वार्ड क्रं. 16 कवर्धा 5.00 लाख, सांसद निधि अंतर्गत शौचालय निर्माण वार्ड कं. 10 सामुदायिक भवन के पास जायसवाल पारा कवर्धा 5.00 लाख, सांसद निधि अंतर्गत सांस्कृतिक मंच निर्माण वार्ड क्रं. 08 गोकुलधाम कॉलोनी गली 1.50 लाख, सांसद निधि अंतर्गत सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण वार्ड क्रं. 09 सरदार पटेल मैदान के पास कवर्धा 5.00 लाख, सांसद निधि अंतर्गत सांस्कृतिक भवन निर्माण, वार्ड क्रं. 08 विप्र भवन के पास कवर्धा 5.00 लाख, सांसद निधि अंतर्गत हैण्ड पम्प खनन एवं शेड निर्माण कार्य वार्ड क्रं. 17 पशु औषधालय के पास 4.00 लाख, सांसद निधि अंतर्गत सांस्कृतिक भवन निर्माण, सांई मंदिर के पास लोहारा रोड साहू पारा वार्ड क्रं. 01 कवर्धा 20.00 लाख, सांसद निधि अंतर्गत वार्ड क्रं. 01 शिवाजी कॉलोनी कवर्धा में सांस्कृतिक भवन निर्माण 8.00 लाख के कार्यो का भूमिपूजन हुआ।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक व जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू, पूर्व विधायक व संसदीय डॉ. सियाराम साहू सभापति उमंग पांडे, प्रमोद शर्मा, रिंकेश वैष्णव, पवन जायसवाल, शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, जनपद उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू, जिला भाजयुमो मनीराम साहू, ईश्वरी साहू, सीताराम साहू, विजय पाली, देवा साहू, योगेश चंद्रवंशी, ब्राम्हण समाज, निषाद समाज, वैष्णव समाज, जायसवाल समाज के रमेश साहू, मानसिंह साहू, भीम साहू, खेमराज साहू, कौशल साहू, भागबली साहू, हरि राम, विजय, सुद्वु तिवारी, सुनील जोशी, एस पी शुक्ला, हरेन्द्र निषाद, रामफल निषाद, रूपेन्द्र जायसवाल, बद्री जायसवाल, रामकुमार सिन्हा, मनोज वैष्णव, पिन्टू दोषी, रामकुमार ठाकुर सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधिगण, वार्डवासी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker