महासमुंद । निकट ग्रीष्म काल को देखते हुए कलेक्टर प्रभात मलिक ने ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कंट्रोल रूम स्थापना और सुचारू निगरानी के लिए निर्देश दिए है। उक्त तारतम्य में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड देव प्रकाश वर्मा ने वर्ष 2024-25 में उपखण्ड स्तर पर एवं विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम का गठन किया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड महासमुंद अंतर्गत विकासखण्ड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा के लिए सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी किशोर कुमार साहू (+91-76940-27801) प्रभारी अधिकारी होंगे। इसी तरह विकासखण्ड महासमुंद के लिए उप अभियंता आलोक शुक्ला (+91-95754-68004), बागबाहरा के लिए उप अभियंता श्रीमती कुलेश्वरी भारद्वाज (77489-51514), पिथौरा के लिए उप अभियंता पी.डी. अनंत (+91-87708-72723) कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी होंगे।