बलौदाबाजार । मॉर्निंग वॉक पर निकले कांग्रेसी नेता पर एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने घटना उस वक्त अंजाम दिया जब कांग्रेस नेता मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान आरोपी ने दयाराम जायसवाल पर ट्रेक्टर चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर चालक ने आपसी रंजिश के चलते दयाराम जायसवाल की हत्या की। फिलहाल मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। साथ ही घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।