अपराध
Trending

छत्तीसगढ़ के 6 सटोरियों समेत अंतर्राज्यीय सट्टा गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

जबलपुर । जबलपुर पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा खेलाने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। थाना ग्वारीघाट की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपियों के कब्जे से 67 मोबाईल फोन, 5 लैपटॉप, 65 एटीएम कार्ड, 8 बैंक पास बुक जब्त किए गए हैं। दरअसल थाना ग्वारीघाट को 7 मार्च को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ललपुर रोड स्थित सुखसागर लाईफस्टाईल अपार्टमेंट की पार्किंग में कुछ लेाग मोबाईल, लैपटॉप से सट्टा लेन-देन संबंधी लिखापढी कर रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में लाईफ स्टाईल पार्किंग में दबिश दी। पुलिस को आता देख 3 लोग भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। तीनों ने पूछताछ पर अपने अपने नाम मोहित बेलागढ़े उम्र 24 वर्ष निवासी डीडी नगर रायपुर छत्तीसगढ़, विजय थावरानी उम्र 22 वर्ष निवासी टिलडा नेवरा रायपुर छत्तीसगढ़, करण पेसवानी उम्र 19 वर्ष निवासी पंडरे रायपुर छत्तीसगढ़ बताये बताये जिनके कब्जे से क्रमशः 8 मोबाइल (रियलमी, रेडमी, वीवो, पोको, सेमसंग, वन प्लस आदि) 2 लेपटाप, विभिन्न बैंकों के 35 एटीएम कार्ड मिले मोबाइल की व्हाटसएप चैट चैक करने पर व्हाटसएप मे क्लाईंट के द्वारा आनलाईन गेम खेलकर पैसे कमाने की बेवसाईड में लागिन आईडी एवं पासवर्ड माग करने की जानकारी प्राप्त हुयी ।

उक्त तीनों व्यक्तियों ने पूछताछ पर बताया कि व्हाटसएप के माध्यम से क्लाईंट से आईडी पासवर्ड की रिकवायरमेंट प्राप्त करते हैं तथा उन्हें रूपये पैसों के बदले बेबसाईटों www.allpaanel.com, gold365.com, www.play247.win, www.11xplay.com के आईडी पासवर्ड देेते हैं आईडी पासवर्ड प्राप्त कर क्लाईंट मन चाहा गेम खेलते हैं रूपये पैसों का दाव लगाते हैं तथा मिलने वाली रकम से कमीशन काटकर दीपेश धनवानी को आनलाईन या नगद रकम दे देेते हैं हमें मेहनताना के रूप में 15 हजार से 20 हजार रूपये प्रतिमाह दीपेश धनवानी देता है । पकडे गये तीनों आरोपियों ने बताया कि मैनेजर दीपेश धनवानी मदनमहल स्थित शिवहरे अपार्टमेंट में अपने अन्य साथियों के साथ उनकेा सहायता करने के लिये काम करता है वहीं से इन्हेें आनलाईन सट्टा खिलवाने के लिये बताता है। दीपेश धनवानी के मदन महल स्थित शिवहरे अपार्टमेंट दबिश देते हुये दीपेश धनवानी उम्र 29 वर्ष निवासी मेनरोड फाफरडी नाका रायपुर छत्तीसगढ़ वर्तमान पता शिवहरे अपार्टमेंट मदनमहल जबलुपर को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर जबलपुर के लाईफ स्टाईल ग्वारीरघाट एवं शिवहरे अपार्टमेंट अवैध आनलाईन सट्टा खिलवाया जाना स्वीकार किया तथा बताया कि उसने इस काम के लिये ग्वारीघाट में तीनों लोगों को तथा मदनमहल शिवहरे अपार्टमेण्ट में 7 लोगों को रखा है।

आरोपी दीपेश धनवानी से 8 मोबाइल विभिन्न कम्पनी के जप्त करते अन्य 7 सटोरियों रोहित बलेचा, लालकिशोर राम, अमरजीत राम, दिलीप कुमार, राहुल कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रोहित कस्तूरिया को अभिरक्षा में लेते हुये सभी सटोरियों के कब्जे से कुल 67 नग मोबाइल, 5 लेपटाप, 1 वाईफाई राउटर, 65 एटीएम कार्ड, 8 बैंक पासबुक जप्त करते हुये थाना ग्वारीघाट में सभी सटोरियों के विरुद्व अपराध क्रमांक 76/2024 धारा 4क सट्टा एक्ट. का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लेते हुये पकड़े गये सटोरियों से पूछताछ की जा रही है।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker