विजय बघेल और सरोज पाण्डेय के समर्थकों में जमकर उत्साह, हुई आतिशबाजी
भिलाई । भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। देशभर के अलग अलग 195 सीटों परप्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। इनमें से छत्तीगसढ़ की सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ में पार्टी ने केवल दो सीटों पर ही प्रत्याशियों को रिपीट किया है शेष सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है। जारी सुची में दुर्ग से मौजूदा सांसद विजय बघेल व राजनांदगांव से संतोष पाण्डेय रिपीट हुए हैं। कोरबा से दुर्ग जिले की कद्दावर नेत्री सरोज पाण्डेय को टिकट दिया गया है। सरोज पाण्डेय ने हाल ही राज्यसभा का कार्यकाल पूरा किया है। विजय बघेल को दोबारा और सुश्री सरोज पाण्डेय को कोरबा से लोकसभा का प्रत्याशी बनाये जाने के बाद इन दोनो के निवास स्थान पर उनको बधाई देने इनके समर्थकों के साथ ही लोगों का तांता लगा रहा।
वही बडी संख्या में लोग इन दोनो प्रत्याशियों को मोबाईल से चर्चा कर एवं वाटसएप के माध्यम से बधाई दी। इन दोनो नेताओं को टिकिट मिलने की खुशी में इनके समर्थकों ने जमकर पटाखे फोडे, और मिठाईयां बांटी। इन दोनो नेताओं के समर्थकों ने इन्हें टिकिट दिये जाने पर भाजपा हाईकमान के प्रति धन्यवाद दिया है और कहा है कि जहां पिछली बार सांसद विजय बघेल प्रदेश में सबसे अधिक वोटो से चुनाव जीते थे तो इस बार उससे भी अधिक मतों से चुनाव जीतकर एक नया रिकार्ड बनायेंगे। वहीं सांसद सरोज पाण्डेय के समर्थकों ने कहा है कि सरोज पाण्डेय विकास विरांगना है वे दुर्ग महापौर व जिले की सांसद रहने के दौरान अभूतपूर्व विकास किया है, जिसके कारण महापौर, उसके बाद वैशाली नगर से विधायक व उसके पश्चात दुर्ग से संसद का चुनाव भी अपने द्वारा कराये गये अभूतपूर्व विकास के कारण ही जीती थी। पार्टी हाईकमान ने उन्हें इस बार कोरबा से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है तो इस बार वहां से भी भारी मतों से चुनाव जीतेगी एवं यहां की जो सीट कांग्रेस के खाते में थी उसे छिनकर भाजपा की झोली में डालेगी।