छत्तीसगढ़मनोरंजन
Trending

प्रख्यात कामेडियन हप्पू सिंह, डा.जीतू और रेंचो आज बिलासपुर में

बिलासपुर। कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिलासपुर इकाई द्वारा दो मार्च को करबला रोड स्थित यश पैलेस में एक शाम बिलासपुर पुलिस परिवार के नाम का आयोजन किया जा रहा है। प्रख्यात कामेडियन हप्पू सिंह, डा. जीतू व राजा यानी रेंचो इसमें शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त तैयारी चल रही है। कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम शाम पांच बजे से आठ बजे तक कार्यक्रम होगा। इसमें मुख्यतः बिलासपुर कमिश्नर शिखा राजपूत, कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही बिलासपुर शहर के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सपरिवार शामिल होंगे।
इस दौरान उनके मनोरंजन और समां बाधे रखने के साथ ही सभी को हंसी से लोटपोट करने के लिए मशहूर कलाकार हप्पू सिंह हप्पू की उल्टन पल्टन भाभी जी फ़ेम, डा. कम तांत्रिक भाभी जी घर पर फ़ेम और राजा/रेंचो अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। कैट बिलासपुर सचिव हीरानंद जयसिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी ड्यूटी की वजह से अपने परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं, इसलिए कुछ फुर्सत के पल वे अपने परिवार के साथ बिताए। जिसे ध्यान रखते हुए यह कार्यक्रम एक शाम बिलासपुर पुलिस परिवार के नाम से कराया जा रहा है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा द्वारा की जाएगी।

कैट बिलासपुर अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने बताया की कार्यक्रम व्यवस्थित रहे इसलिए आमजन की एंट्री पास से ही रखी गई है जो कि निश्शुल्क है। बाक्स कार्यक्रम में सिर्फ पुलिस परिवार और कैट परिवार के सदस्य ही होंगे शामिल कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष व बिलासपुर सचिव हीरानंद सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम सिर्फ बिलासपुर पुलिस परिवार व कैट परिवार के सदस्यों के लिए ही रखा गया हैं, जिसमें किसी भी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कैट अध्यक्ष किशोर पंजवानी ,सचिव हीरानंद जयसिंह, कैट युवा टीम अध्यक्ष नमित सलूजा, श्रीकांत पांडेय, आशीष अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, नीरज माखीजा, हरदीप होरा, प्रमोद वर्मा, सुरेन्द्र अजमानी, सन्नी सलूजा, अनिल गुप्ता, संजय मित्तल, भागचंद बजाज, सुशील छाबड़ा, राजेन्द सिंह, परमजीत उबेजा, दीपेश हरिरमानीं, डा संजना तिवारी, सईदा वनक, बिंदु सिंह कुछुवाहा, डा. आराधना दास, प्रतिज्ञा सिंह, निहारिका त्रिपाठी, पायल लाठ, भूमिका डोडेजा, पूजा अग्रवाल, नेहा दीप्ता, रेशु शर्मा, फिरोज आलिम, प्रमोद वर्मा विप्लव साहू, पंकज श्रीवास्तव गुलशन मिश्रा, सचिन यादव, सतीश कुमार, अभिजीत राय व कैट युवा टीम के साथी भी लगे हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker