बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी हैं। जिसके मद्देनजर 1 मार्च से 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले ही दिन विकासखंड शिक्षाधिकारी अपने टीम के साथ परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
12वीं बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन आज हिंदी का पर्चा है। पहला दिन होने के कारण जिले के विकासखंड शिक्षाधिकारी एसएन साहू अपने टीम के साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल भटगांव व शासकीय उच्चतर कन्या शाला का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि बिलाईगढ़ विकासखंड में इस बार 34 परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं जिसमें 10 वी-12वी की बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है और कुल 6817 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल है। परीक्षा केंद्रों में छात्रों की बैठने की समुचित व्यवस्था की गई हैं, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। साथ ही साथ नकल रोकने के लिए अलग-अलग छः टीमों की उड़नदस्ता गठित किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने परीक्षा दे रहें सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहाकि बच्चें तनावमुक्त होकर परीक्षा दें।