छत्तीसगढ़
Trending

मैक यूनाइटेड ने किया ई.पी.एस का आयोज़न

रायपुर । महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज(मैक) में 23 फ़रवरी को जे.सी.आई रायपुर मैक यूनाइटेड का तीसरा स्थापना दिवस समारोह एक शानदार ट्रेनिंग के साथ का ट्रेनिंग विषय था “इफ़ेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग”। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम जे.सी अरिजीत गोस्वामी और जे.सी अंकित लूनिया के द्वारा हुआ। सबसे पहले उन्होने प्रॉब्लम बताई जो हर कोई फ़ेस करता हैं लोगों की आदत है तेज़ी से बोलने की उन्हें कुछ विराम लगाकर बोलना चाहिए जो दिखता हैं वो बिकता हैं इसी तरह अपनी शरीर की भाषा को अच्छी रखनी चाहिए जो किसीको बुरा मत लगे उन्होंने बताया तीन द्वार होते हैं जिनका पालन हर किसी को कुछ कहने से पहले करना चाहिए कि क्या यह सच है, क्या यह आवश्यक है और क्या यह सचहै। सार्वजनिक भाषण के कुछ गुण हैं जैसे जानकार, बुद्धिमान, अधिक प्रामाणिक, स्मार्ट। स्टेज पर आना ही पब्लिक स्पीकिंग हर जगह स्टेज हैं डर को अपने अंदर। कभी न आने दें उन्होंने बताया की कैसे वे अपने मंच के डर को कैसे दूर करे और लोगों के सामने प्रभावी ढंग से अपनी बातें रखसकते हैं उन्होंने कहा कि प्रभावी भाषण के मुख्य स्तंभ बॉडी, लैंग्वेज और स्पीकर का आत्म विश्वास हैं| आधुनिक जीवन में प्रभावी सार्वजनिक भाषण कौशल का महत्व बढ़ता जा रहा है। आधुनिक जीवन में प्रभावी सार्वजनिक भाषण कौशल का महत्व बढ़ता जा रहा है। यह कार्यक्रम व्यक्तियों को सार्वजनिक भाषण कौशलों में सुधार करने के लिए निर्मित था।दूसरो के सामने आत्मविश्वास के साथ अपने आप को प्रस्तुत करना सिखाया|इस अद्भुत ट्रेनिंग सत्र के बाद जेसीआई रायपुर माईक यूनाइटेड ने अपना स्थापना दिवस भव्य समारोहपूर्वक मनाया|

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के चेयरमैन राजेश अग्रवाल और प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा, चैप्टर इंचार्ज जे.सी ऋषि पांडे और प्रेसिडेंट फ़रज़ान सिद्दीक़,आईपीपी जे.सी कृति अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इस प्रोग्राम में प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में जे.सी अमन गोयल और जे.सी पलक सिंघल थे।धन्यवाद ज्ञापन सेक्रेटरी जे.सी रौनक़ बेंगानी द्वारा किया गया।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker