मध्यप्रदेश

नर्मदा में प्रदूषित पानी मिलने से रोकने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि माँ नर्मदा में नालों से मिलने वाले प्रदूषित पानी रोकने के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदा में नालों के मिलने वाले प्रदूषित पानी को रोकने के निर्माण कार्यों के लिए 15 करोड़ की राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले में सेठानी घाट पर आयोजित ‘माँ नर्मदा जयंती महोत्सव’ और नर्मदापुरम गौरव दिवस में सहभगिता कर 191.34 करोड़ रुपए के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधि- विधान से माँ नर्मदा की आरती की। समारोह में विधायकगण डॉ. सीताशरण शर्मा, श्री विजय पाल सिंह और श्री प्रेम शंकर वर्मा, राज्यसभा प्रत्याशी श्रीमती माया नरोलिया और नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, जन-प्रतिनिधि सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नर्मदापुरम को पवित्र नगरी बनाया जाएगा। इसके लिए खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी और नगर से डेढ़ किलोमीटर दूर शराब की दुकाने रहेंगी। लाउड स्पीकर के प्रयोग पर भी नियंत्रण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नर्मदापुरम में आयुष महाविद्यालय खोला जाएगा, जिससे यहां के विद्यार्थी आयुर्वेद शिक्षा प्राप्त कर चिकित्सक बनेंगे। प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि माँ नर्मदा की बात निराली है, माँ नर्मदा के दर्शन मात्र से ही पूरा जीवन धन्य हो जाता है। माँ नर्मदा की पहचान सब नदियों से अलग है।

भारत माँ और हमारी सनातन संस्कृति को भगवान का आशीर्वाद मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माँ नर्मदा जयंती की बधाई दी और जीवनदायिनी मैया नर्मदा के आशीर्वाद से प्रदेश में समृद्धि, दिव्य जल से जीवन धन्य रहने और सबके जीवन में खुशहाली की प्रार्थना की।

विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम गौरव दिवस पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मां नर्मदा जयंती महोत्सव व नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम में जिले के 191 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।

जिसमें 111.927 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और 79.422 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया। प्रमुख रुप से पिपरिया अंतर्गत ग्राम सुरेलाकला में टी 1 हथवास पिपरिया से जमारा ब्रिज एक्रॉस मछवासा नदी हथवास लागत 4 करोड़ 48 लाख, ग्राम जमारा में टी 1 हथबास पिपरिया से जमारा ब्रिज एक्रॉस कोरनी नदी जमारा लागत 5 करोड़ 35 लाख, सिवनीमालवा अंतर्गत शिवपुर मार्ग में खंडवा इटारसी सेक्शन के लेबल क्रॉसिंग क्रमांक 218 पर ओव्हर ब्रिाज का निर्माण जिसकी लागत 36 करोड़ 407 लाख रूपए, सुखतवा में सीएमराईज स्कूल भवन निर्माण लागत 33 करोड़ 39 लाख, ग्राम रानीपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 2 करोड़ 85 लाख, सोहागपुर अंतर्गत सोहागपुर में 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विकासखंड सोहागपुर, जिला नर्मदापुरम का 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन में उन्नयन कार्य लागत 11 करोड़ 35 लाख, ग्राम भटगांव में शासकीय हाईस्कूल भवन निर्माण लागत 9 करोड़ 38 लाख, ग्राम पालादेवरी में बायपास मार्ग निर्माण लंबाई 110 किलोमीटर जिसकी लागत 1 करोड़ 98 लाख, ग्राम बोरना मिठ्ठा में बायपास मार्ग निर्माण लंबाई 1.10 किलोमीटर लागत 2 करोड़ 9 लाख एवं विधानसभा क्षेत्र नर्मदापुरम अंतर्गत नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में एसडीएमएफ योजनांतर्गत नगर के विभिन्न वार्डो में नाला निर्माण के लिए लागत 4 करोड़ 65 लाख रूपए के कार्यों का इस प्रकार कुल 111.927 करोड रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोकलवाड़ा में कुम्हाबड़ रोड 8.60 किलोमीटर जिसकी लागत 3 करोड़ 24 लाख, सोहागपुर अंतर्गत ग्राम अजेरा में माछा रोड से अजेरा तक रोड निर्माण लंबाई 8.50 किलोमीटर लागत 3 करोड़ 88 लाख, ग्राम टेकापार में नयागांव से टेकापार रोड निर्माण लंबाई 12.50 किलोमीटर लागत 7 करोड़ 13 लाख, शोभापुर में भटगांव मार्ग निर्माण लंबाई 13.58 किलोमीटर लागत 18 करोड़ 7 लाख, फुरतला में माखननगर सिरवाड़ फुरतला मार्ग निर्माण लंबाई 16.75 किलोमीटर लागत 27 करोड़ 6 लाख, किशनपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत ग्राम किशनपुर कार्य लागत 47 लाख, ग्राम अजेरा में जल जीवन मिशन कार्य लागत 54 लाख के कार्यो का भूमि पूजन करेंगे। इसी तरह से माखननगर अंतर्गत ग्राम बीकोर में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 90 लाख, ग्राम बीकोरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 19 लाख रूपए, ग्राम गुलौन में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 18 लाख, ग्राम मेधली में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 23 लाख, ग्राम पनवासा में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 16 लाख, डोलरिया में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 24 लाख, ग्राम खूटिया में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 14 लाख, ग्राम मूड़ापार में जल जीवन मिशन अंतर्गत लागत 21 लाख, ग्राम खारदा में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य लागत 76 लाख के कार्यो का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह से मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम सिलवानी के उपस्वास्थ्य केन्द्र लागत 49 लाख, ग्राम सुखतवा में 50 सीटर आदिवासी सीनियर बालकछात्रावास लागत 4 लाख 35 हजार रूपए, पिपरिया अंतर्गत ब्लॉक बनखेड़ी के ग्राम पौड़ी में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण लागत 49 लाख, पिपरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र यूनिट निर्माण लागत 50 लाख रूपए एवं नर्मदापुरम अंतर्गत नगरपालिका नर्मदापुरम में अमृत योजनांतर्गत स्ट्रार्म वाटर ड्रेन निर्माण कार्य बैंक कॉलोनी में 850 मीटर, संजय नगर नाला 1450 मीटर, भीलपुरा नाला 2600 मीटर लागत 9 करोड़ 21 लाख एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना तृतीय चरण अंतर्गत प्रायवेट बस स्टेंड एवं स्टेशन तक सड़क का पुर्ननिर्माण सीमेंटीकरण एवं ड्रेनेज सहित लागत 98 लाख के कार्य का इस प्रकार कुल 79.422 करोड रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker