छत्तीसगढ़
Trending

नियमित योग से होता है तन, मन व बुद्धि का विकास : अशोक बजाज

रायपुर । जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने वसंत पंचमी पर शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण उमरपोटी में स्थापित सरस्वती माता एवं भारत माता की भव्य मूर्ति का अनावरण किया।

इस अवसर पर भनपुरी योग आश्रम के योग विद्यार्थियों द्वारा शिव तांडव पर योग का प्रदर्शन किया गया, साथ ही जिज्ञासा सेवा फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा अलग-अलग पारंपरिक एवं सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए बजाज ने कहा कि तन, मन व बुद्धि के विकास के लिए नियमित योगा आवश्यक है। योगा का नियमित अभ्यास करने वालों का जीवन वसंत ऋतु की तरह सदैव आनंदमयी होता है। बजाज ने राममंदिर निर्माण गृह संपर्क अभियान में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव, मण्डल महामंत्री नत्थूराम साहू, जनपद सदस्य जिनेश्वरी ध्रुव, सरपंच नितेश्वरी ध्रुव, देवनारायण सिन्हा, अवध पटेल, रामनारायण पटेल, रूपचन्द नागवंशी, अवध नागवंशी, भागवत प्रसाद शर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष मुरली यादव, प्रधान पाठक पारद लाल साहू, शोभाराम बंजारे, भनपुरी के प्रधानपाठक सोनवानी, पुनितराम खांडे एवं नोहर यादव सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker