नई दिल्ली। भारत ने दूसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 388 रन बना लिए हैं। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन 25 और ध्रुव जुरेल 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज भारत को दो झटके लगे। कुलदीप यादव चार रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। वहीं, रवींद्र जडेजा का कैच जो रूट ने अपनी ही गेंद पर लपका। वह 225 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हुए।
ये दोनों झटके भारत को आज शुरुआती आधे घंटे में ही लग गए थे। यानी इसके बाद अश्विन-जुरेल ने लगभग डेढ़ घंटे बल्लेबाजी की और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच अब तक आठवें विकेट के लिए 133 गेंद में 57 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारत ने सात विकेट गंवाकर 380 रन बना लिए हैं। अश्विन 24 और ध्रुव जुरेल 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक आठवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हो चुकी है।