Uncategorized

राशनकार्ड नवीनीकरण के मामले में धमतरी जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर

रायपुर । प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से किया जा रहा है। 09 फरवरी की स्थिति में धमतरी जिले के 2 लाख 42 हजार 320 हितग्राहियों में से एक लाख 84 हजार 816 हितग्राहियों के राशनकार्डों का नवीनीकरण हो चुका है। राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा दी गई, ऑनलाइन सुविधा का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं और स्वयं अपने मोबाइल से खाद्य विभाग के एप के जरिये राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं।

जिला खाद्य अधिकारी बी.के.कोर्राम ने बताया कि जिले में एक लाख 84 हजार 816 राशनकार्डों का नवीनीकरण कर धमतरी जिला पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है, पहले स्थान पर बालोद जिला है। उन्होंने बताया कि राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।

खाद्य अधिकारी ने जिले के राशनकार्डधारियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि 20 फरवरी तक राशनकार्ड कार्ड का नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर दें।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker