छत्तीसगढ़वासी भांचा श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी में उनको निहारने, दुलारने और अपने प्रेम की पूंजी को उन पर न्यौछावर करने आ रहे हैं।
श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम में भांचा श्रीराम के दर्शन कराने हेतु 07 फरवरी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना होगी।
यह दिन छत्तीसगढ़वासियों के लिए सौभाग्य का दिन होगा। सभी अपने भांचा श्रीराम के दर्शन कर पुण्य फल की प्राप्ति करेंगे। मामा और भांजे के मिलन कराने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है।
इस यात्रा के अंतर्गत दर्शनार्थियों को भगवान शिव के त्रिशूल की नोक पर बसी हुई नगरी काशी के भगवान श्री विश्वनाथ व गंगा आरती के दर्शन भी कराये जाएंगे। यात्रा में सभी के लिए उत्तम भोजन आदि की व्यवस्था हमारी सरकार करेगी।