छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से होगा शुरू

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी सोमवार से शुरू हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट 9 फरवरी को पेश किया जाएगा। पहले दिन राज्यपाल हरिचंदन का अभिभाषण होगा। विष्‍णुदेव साय सरकार का पहला बजट 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रविवार को मीडिया से बातचीत में ये जानकारी दी।
विधानसभा के लिए लगाए गए 1,560 सवाल
षष्ठम विधानसभा के लिए 1,560 सवाल लगाए गए हैं। पांच फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के लिए पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार बहस होने की उम्मीद है। सरकार के डेढ़ महीने के कार्यकाल में जिस तरह विपक्ष ने सवाल लगाए हैं। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि यह सत्र हंगामेदार हो सकता हैं, वहीं सत्ताधारी पार्टी ने भी पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई योजनाओं को लेकर सवाल दागे हैं। लोकसभा चुनाव के पहले विधानसभा का यह सत्र हंगामेदार होगा।
जानकारी के मुताबिक 1560 सवालों में से 720 तारांकित और 716 अतरांकित सवाल शामिल हैं। विपक्ष के विधायक जहां राज्य सरकार की घोषणा-पत्र की गारंटी पर सवाल पूछेंगे,वहीं सत्ताधारी पार्टी को भी इस बात का अहसास है कि विधानसभा में विपक्ष के कई सवाल से परेशानी हो सकती है,लिहाजा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बजट सत्र के पहले ही निर्णय लिए जाने की उम्मीद है,ताकि विपक्ष को मौका ही नहीं मिल पाए।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker