छत्तीसगढ़
Trending

बजट विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए : भाजपा

रायपुर । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने केंद्र सरकार के अंतरिम ब़ट का स्वागत किया है और बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। ठोकने कहा कि आज का बजट विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता बताता है।

2047 तक विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत का आकार लेगा, यह बजट इसका दस्तावेज है। अंतरिम बजट की सीमाएं होती है फिर भी युवा, महिला, किसान व गरीब मोदी सरकार की प्राथमिकता में हैं। बजट सामाजिक न्याय के साथ विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है। 10 साल से चल रही ईमानदार पारदर्शी सरकार के कारण टैक्स पेयर ने भी इसे समझा और 2014 के बाद आज 2024 में टैक्स पेयर की संख्या 3 गुना हो गई है जो 6 करोड़ से ऊपर है।

प्रदेश प्रवक्ता ठोकने ने 2014 और 2024 की आर्थिक स्थिति को लेकर केंद्र सरकार द्वारा श्वेत पत्र लाने की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि इससे लोगों को यह समझने में आसानी होगी कि विश्व पटल पर देश आज कितनी मजबूती से खड़ा है। कांग्रेस के लोग जो लगातार आर्थिक स्थिति को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रलाप कर रहे हैं, अब उन्हें यह पता चलेगा कि 2014 में कांग्रेसनीत यूपीए की सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में धकेल दिया था और उसके बाद लगातार सुनियोजित परिश्रम व सुविचारित नीति के कारण आज 2024 में देश आर्थिक दृष्टि से बेहद मजबूत होकर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है।

यह श्वेत पत्र यदि 2014 में लाया जाता तो विश्व मंच पर भारत की स्थिति कमजोर होती, इसलिए 10 वर्षों के परिश्रम के बाद आज मजबूत अर्थ-व्यवस्था के साथ केंद्र सरकार श्वेत पत्र लाने जा रही है। इससे देश को यह पता चलेगा कि कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया था और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक दृष्टि से बेहद सम्पन्न हुआ है। अब कांग्रेसियों को प्रलाप बंद कर देना चाहिए। उन्होंने इस बात का भी स्वागत किया है कि जनसंख्या के लिए एक कमेटी बनेगी जो विकसित भारत के लिए आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ही सरकार को सलाह देगी।

Vanshika Pandey

Show More

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker