
कवर्धा । कवर्धा में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हनुमान कथा का वाचन किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय और साजा विधायक ईश्वर साहू आज पं. धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेने कथा स्थल पहुंचे। उपमुख्यमंत्री सहित सभी ने देश एवं प्रदेश की जनता के लिए भी आशीर्वाद लिया। इस अवसर आयोजक मुकेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि गण तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे। बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में शामिल होने तथा कथा श्रवण के लिए लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे है। हनुमंत कथा 30 जनवरी तक चलेगी।